Surprise Me!

Uttarakhand: सुंदरढूंगा ग्लेशियर से जवानों ने ऐसे निकाले पांच बंगाली ट्रैकरों के शव, देखें वीडियो

2021-10-26 3 Dailymotion

Uttarakhand में बीते दिनों आई Disaster के दौरान सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में लापता पांच बंगाली ट्रैकरों के शव बचाव दल ने निकाल लिए हैं। मंगलवार दोपहर शवों को बागेश्वर के कपकोट लाया गया। एसडीएम कपकोट पारितोष वर्मा ने बताया कि गाइड खिलाफ सिंह दानू का पता नहीं चला है। खोज के लिए दूसरी टीम भेजी जा रही है। मृतकों की पहचान प्रीतम राय, सादान बसाक, सरित शेखर दास, सागर डे और चंद्र शेखर दास के रूप में हुई है।

Buy Now on CodeCanyon