Surprise Me!

सेना से बड़ी भागवत की सेना !

2021-11-10 3 Dailymotion

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के सेना पर दिए गए बयान से राजनीति विवाद पैदा हो गया है. भागवत का कहना है कि इस देश का संविधान और क़ानून इजाजत नहीं देता लेकिन उनके स्वयंसेवक इतने सक्षम हैं कि तीन दिन के भीतर सैन्य कार्रवाई में सक्षम हैं, जबकि भारतीय सेना को तैयार होने में छह से सात महीने लग जाते हैं. विवाद बढ़ने पर संघ ने अपनी तरफ से सफाई दी है कि संघ प्रमुख के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. भागवत के बयान पर गृहराज्यमंत्री किरण रिजीजू ने भी सफाई दी है. हालांकि रिजीजू का बयान भागवत के बयान से पैदा हुई गफ़लत को खत्म करने की बजाय उसे और उलजाने वाला है. इसी मसले पर केंद्रित है न्यूज़लॉन्ड्री की यह टिप्पणी.<br /> <br /><br />To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/

Buy Now on CodeCanyon