Surprise Me!

फेस्टिव सीजन में घर पर बनाएं ये टेस्टी लड्डू

2021-10-27 79 Dailymotion

दिवाली (Diwali) के मौके पर मिठाइयां (sweets) तो भर-भरके खाने को मिलती ही है. मिले बी क्यों ना. त्योहार ही मिठाइयों का है. इस मौके पर हम आपको गुलाब नारियल बर्फी (gulab nariyal barfi) और खाजा (khaja) तो बनाना सिखा चुके. लेकिन, ये तो हो गए घर के बड़े-बड़े लोगों के लिए. बच्चों को ये खास पसंद नहीं आते. इसलिए वो बाहर दुकानों पर लेने भागते है. लेकिन, परेशान मत होइए आज हम आपको बच्चों के लिए एक ऐसी रेसिपी बता रहे हैं जो वो खाएंगे तो खाते रह जाएंगे और बाहर दुकानों पर तो बिल्कुल भी नहीं भागेंगे. उस रेसिपी का नाम चॉकलेट लड्डू (chocolate laddu) है.  <br />#ChocolateLaddu #LadooRecipe #CoconutLaddu #NewsNationTV

Buy Now on CodeCanyon