#ChattPooja #Dangal #RanjukiBetiya<br />छठ पूजा की छटा इस बार दंगल के शो Ranju ki Betiya में दर्शकों को देखने मिलेगी। Mumbai में लगे सेट को देखने पर ऐसा लगा मानों यूपी बिहार के किसी गांव के घाट हो। दरअसल इस धारावाहिक में आने वाली छठ पूजा का सीक्वेंस शूट हो रहा है और इस सीक्वेंस शूट पर अमर उजाला की टीम ऑनलोकेशन पहुंची और इस धारावाहिक के किरदारों से बातचीत भी की।