Surprise Me!

सीबीआई ने मारा सीबीआई पर छापा

2021-11-10 1 Dailymotion

केंद्र सरकार ने सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक को<br />छुट्टी पर भेज दिया है. दोनों के बीच काफी समय से खिंची<br />तलवारें अब आपस में टकराने लगी थीं. सीबीआई ने राकेश<br />अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनके<br />दफ्तर पर छापा मारा था. साथ ही अस्थाना के सहयोगी रहे<br />सीबीआई के डीसीपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया<br />है.<br /><br />आलोक वर्मा ने राकेश अस्थाना के प्रमोशन का विरोध यह कहते<br />हुए किया था कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इस<br />बाबत उन्होंने सीवीसी को भी अपनी सलाह भेजी थी. लेकिन<br />उनकी सलाह को नजरअंदाज कर राकेश अस्थाना को प्रमोशन<br />दिया गया. अस्थाना के ऊपर बदनाम मांस व्यापारी मोइन<br />कुरैशी से 3 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है. इस झगड़े<br />को शुरुआत से समझने के लिए यह वीडियो जरूरी है.<br /><br />To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/

Buy Now on CodeCanyon