Puneeth Rajkumar News: puneeth rajkumar मरकर भी बड़ा काम कर गए। puneeth rajkumar eyes donation<br />#PuneethRajkumarNews #PuneethRajkumarEyes #PuneethRajkumarDeath<br /><br />अभिनेता ने अपने पिता की तरह अपनी आंखें दान कर दीं हैं. प्रसिद्ध अभिनेता डॉ राजकुमार ने 1994 में खुद अपने पूरे परिवार की आंखें दान करवाने का फैसला किया था. बता दें कि डॉ राजकुमार का भी निधन साल 2006 में दिल का दौरा पड़ने का कारण हुआ था। अभिनेता चेतन कुमार ने ट्वीट किया कि डॉक्टरों की एक टीम ने पुनीत के निधन के छह घंटे के भीतर ऑपरेशन किया।