Surprise Me!

Diwali 2021: कुम्भकार का हौसला देख हैरान हो जाएगें आप। Blind Potter Naresh Making Diyas For Diwali

2021-10-31 2 Dailymotion

Diwali 2021: कुम्भकार का हौसला देख हैरान हो जाएगें आप। Blind Potter Naresh Making Diyas For Diwali <br />#Diwali2021 #BlindPotter #DiwaliDiya<br /><br />आगरा के बाह तहसील के गांवों में दिवाली पर तेजी से घूमते चाकों पर कुम्भकार दीयों को आकार दे रहे हैं। कोरोना काल में बढ़ी दुश्वारियों से आर्थिक संकट के हालात में बेबसी की जिंदगी जीने को मजबूर कुम्भकारों को करवाचौथ पर राहत मिली थी। उन्हें अब दिवाली पर अच्छी बिक्री से अपने घर पर खुशियों के दीये जलने की उम्मीद है। इसी के चलते गांव बिजकौली के नरेश भी दिन-रात दीय बनाने का काम कर रहे हैं। उनकी आंखों की रोशनी चली गई है, सुनाई भी नहीं देता। इसके बाद भी वह दिवाली पर लोगों के घरों को रोशन करने के लिए चाक पर दीपक बना रहे हैं। <br />

Buy Now on CodeCanyon