Surprise Me!

UP चुनाव में Priyanka Gandhi हुंकार, Yogi के गढ़ से दी सरकार को चुनौती

2021-11-01 15 Dailymotion

  <br />कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी रविवार को गोरखपुर पहुंच गई। यहां चंपा देवी पार्क से गोरखपुर-बस्ती मंडल की 41 सीटों को एक साथ साध रही हैं। उन्होंने कहा कि अमित शाह जी कहते हैं कि अब यूपी में अपराधियों को ढूंढ़ना पड़ता है तो दूरबीन की जरुरत होती है। लेकिन उनके साथ मंच पर अजय मिश्रा टेनी बैठे थे। मैं कहती हूं कि दूरबीन छोड़िये और चश्मा लगाइये।वहीं प्रियंका ने मंच से योगी सरकार को कड़ी चुनौती दी. <br />#Priyankagandhi #Congresspledgetour #CongressPratigyayatra

Buy Now on CodeCanyon