लत ऐसी लगी है कि तेरा नशा मुझसे छोड़ा नहीं जाता, हकीम भी कह रहा है कि इक बूंद इश्क भी अब जानलेवा है.<br /><br />शोहरत की, मशहूरी के शॉर्ट कट की और जहालत की लत इन दिनों सोशल मीडिया पर बच्चों का बचपन खराब कर रही है. पिछले हफ्ते भर से नवदीप ठक्कर नाम की एकबच्ची के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार तैर रहे हैं. महज 10 से 12साल की कच्ची उम्र वाली इस बच्ची की हिंसक भाषा, आक्रामकता, और बड़बोलेपन ने उसका खूबसूरत बचपन छीन लिया है. <br /><br />उसका वीडियो देखकर आपको अवसाद हो सकता है. आप इस बच्ची के मां-बाप पर गुस्सा और तरस दोनों खा सकते हैं. गुस्सा शोहरत की हवस के चलते अबोध बच्ची को जटिल सियासी पगडंडियों पर फेंक देने के लिए और तरस उसका बालसुलभ बचपन छीन लेने के लिए. इस हालत में खबरिया चैनलों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. <br /><br />टीवी के परदे पर रोजाना दिखने वाले आधे सच, अधूरे फसाने का बच्ची के दिमाग पर बुरा असर हुआ है. इसके अलावा श्रम कानूनों में कई राज्यों ने मनमाना बदलाव कर दिया है. इन सब मुद्दों पर देखिए हमारी साप्ताहिक टिप्पणी.<br /><br />Also Read: #ZeeNews के #Coronavirus मरकज बनने की अंदरूनी कहानी और #SudhirChaudhary की धमकियां <br />https://www.newslaundry.com/2020/05/19/zee-news-office-turn-into-corona-markaz-sudhir-chaudhary<br /><br />Sign up for our all-new media newsletter: https://bit.ly/StopPressNewsletter<br /><br />स्वंतत्र मीडिया को सपोर्ट करे और न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करे: http://bit.ly/TippaniSupport<br /><br />To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/<br /><br />Follow and engage with us on social media:<br />Facebook: https://facebook.com/newslaundry<br />Twitter: https://twitter.com/newslaundry<br />Instagram: https://instagram.com/newslaundry