Surprise Me!

COP26: PM Modi ने जलवायु परिवर्तन पर दुनिया को दी पंचामृत की सौगात, दिया LIFE मंत्र

2021-11-02 1 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इटली के रोम में जी-20 समिट में हिस्सा लिया. इस समिट के दौरान, पीएम मोदी की अमेरिकी, फ्रांसीसी आदि के राष्ट्रपति से गर्मजोशी से मुलाकात हुई. उधर, जी-20 के सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई का जिक्र किया. उन्होंने महामारी से जंग को लेकर मंत्र देते हुए कहा कि वन अर्थ-वन हेल्थ से जीत हासिल होगी. <br />#PMModi #PMNarendraModiItalyVisit #PMModiinBritain #PMModi #COP26Summit #Glasgow

Buy Now on CodeCanyon