#BengalElections को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ‘आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर बंगाल’ के नारे के साथ #PMModi की फोटो के साथ एक महिला की तस्वीर जारी की. इस विज्ञापन में लिखा गया था कि महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया गया है.<br /><br />इस विज्ञापन की पड़ताल के दौरान हमें विज्ञापन में दिखने वाली 48 वर्षीय #LaxmiDevi कहती है, “फरवरी महीने में मैंने गंगासागर के बाबू घाट में मकान बनाने का काम किया था. 10 दिन काम करने के बाद मैं वापस अपने घर आ गई. एक दिन सुबह उठी तो आसपास के लोग बोलने लगे कि तुम्हारी फोटो अखबार में आई हैं. मैंने कहा क्यों झूठ बोल रहे हो, लेकिन जब देखा तो विश्वास हुआ कि ये तो मेरी ही फोटो हैं.”<br /><br />विज्ञापनों में आत्मनिर्भर बना देने वाली सरकार के इस विज्ञापन पर लक्ष्मी देवी आगे कहती हैं, “अगर हमारे पास घर होता तो हम लोग इस झुग्गी में क्यों रहते? इस झुग्गी का 500 रुपए महीने का किराया देती हूं और अपने गुजर-बसर के लिए एक बगीचे में झाड़ू लगाने का काम करती हूं.”<br /><br />देखिए लक्ष्मी देवी के सच वाला न्यूसेंस एपिसोड: https://youtu.be/KjWXluzdHjg <br /><br />डिटेल में पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://www.newslaundry.com/2021/03/20/woman-pics-in-the-advertisement-of-pradhan-mantri-awas-yojana-lives-in-a-rented-room-of-500-rupees<br /><br />न्यूज़लॉन्ड्री की टीम पांच चुनावीं राज्यों से आप तक ग्राउंड रिपोर्ट ला रही है. हम ऐसे ही रिपोर्ट्स आप तक लाते रहे इसके लिए हमें आपके सहयोग की जरूरत है. हमारे असेंबली इलेक्शन एनएल सेना प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें: https://newslaundry.com/sena?ref=social<br /><br />Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social<br /><br />Follow and engage with us on social media:<br />Facebook: https://facebook.com/newslaundry<br />Twitter: https://twitter.com/newslaundry<br />Instagram: https://instagram.com/newslaundry