Surprise Me!

दिवाली के मौके पर बाल हो जाएंगे चमकदार, जब ट्राई करेंगे ये नुस्खा असरदार

2021-11-02 5 Dailymotion

अक्सर वैसलीन (Vaseline) का इस्तेमाल आपने फटे होंठो के लिए जरूर सुना होगा. लेकिन, बालों के लिए शायद पहली बार सुना है. तो, चलिए आपको फटाफट से वैसलीन लगाने का तरीका बता देते है. अगर आपको फेस्टिवल(festival) के दौरान अपने लुक में चार चांद लगाने है. तो, बस ज्यादा कुछ नहीं एक स्पून वैसलीन लें और उसमें सिर्फ एक स्पून गर्म कॉकॉनट ऑयल (coconut oil) मिक्स कर लें. उसे अपने रफ बालों में लगा लें. इस बात का स्पेशिली ध्यान रखें कि इस मिक्सचर को सिर्फ बालों पर ही लगाएं. बालों की रूट्स में ना पहुंचने दे. <br /> #VaselineHairPack #VaselineForHairs #SilkyHairs #NewsNationTV 

Buy Now on CodeCanyon