पढ़िए पूरी रिपोर्ट: https://hindi.newslaundry.com/2021/08/12/tokyo-olympics-hockey-player-vandana-kataria-controversy-jealousy-family-rivalry-and-casteism<br /><br />उत्तराखड़ के हरिद्वार जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर रोशनाबाद में #IndiaWomensHockeyTeam की प्लेयर #VandanaKatariya का दो मंजिला मकान है. यहां पहुंचने वाली सड़क झमाझम बारिश के बाद बदहाल थी, लेकिन रोशनाबाद गांव की सड़कें काफी साफ थीं. रोशनाबाद दूसरे गांवों की तुलना में समृद्ध है. इसकी वजह है पास में ही बना इंडस्ट्रियल एरिया. वहां महिंद्रा समेत कई दूसरी बड़ी कंपनियां हैं.<br /><br />कटारिया के घर के बाहर नया नेमप्लेट लगा हुआ है. उस पर वंदना और उनके पिता नाहर सिंह का नाम दर्ज है. घर पर हमारी मुलाकात वंदना के बड़े भाई लाखन कटरिया से हुई. वहां बैठे ग्रामीणों में से एक कहते हैं, ‘‘पहले तो पोस्टर नहीं भी लगाते तो चलता, लेकिन अब तो लगाएंगे. उन्होंने पटाखे फोड़े अब हम गलियां पोस्टर से भर देंगे.’’<br /><br />न्यूज़लॉन्ड्री के रिपोर्टर बसंत कुमार और अश्वनी कुमार सिंह ने पता लगाने की कोशिश की आखिर 4 अगस्त क्या हुआ जिसके कारण भारत की हार पर खुद #Hockey के नेशनल प्लेयर ने पटाखे जलाए और जश्न मनाया.<br /><br />न्यूज़लॉन्ड्री के स्वतंत्रता दिवस ऑफ़र्स के लिए यहां क्लिक करें : https://bit.ly/NewslaundryIDayOffer<br /><br />Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social<br /><br />Follow and engage with us on social media: <br />Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi <br />Twitter: https://twitter.com/nlhindi <br />Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/