धर्म अध्यात्म की नगरी काशी (Kashi) में खजाने वाली देवी का दरबार मंगलवार से भक्तों के लिए खुल गया. मंदिर खुलने के साथ ही श्री काशी अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Temple) में एक किलोमीटर लंबी भक्तों की कतार लगी रही. मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए खजाने वाली देवी मां अन्नपूर्णा का दरबार खुला तो भक्त दर्शन संग खजाना पाकर निहाल हो गए. #AnnapurnaTemple #Kashi #Ayodhyavaranasi