साल 2016 के फरवरी महीने में प्रधानमंत्री #NarendraModi ने साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कही थी. इसके बाद अप्रैल 2016 में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर #AshokDalwai के नेतृत्व में ‘दलवाई कमेटी’ का गठन किया गया. इस कमेटी को #FarmersIncome बढ़ाने के लिए सुझाव देने और सुझाव को लागू कराकर किसानों की आमदनी दोगुनी करने की जिम्मेदारी दी गई. इस मुद्दे पर न्यूजलॉन्ड्री ने अशोक दलवाई से बात की.<br /><br />साल 2022 में सिर्फ एक साल बचा हैं. जब भी सरकार से इस बारे में सवाल किया गया तो जवाब मिला कि आखिरी सर्वे साल 2012-13 में हुआ था. ऐसे में क्या बदलाव आया इसकी जानकारी आपको कैसे मिलती है?<br /><br />Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social<br /><br />Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi<br />Twitter: https://twitter.com/nlhindi<br />Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/