#UttarPradesh के #Aligarh जिले के नूरपुर गांव में कुछ घरों के बाहर दीवार के कुछ हिस्सों में नीला रंग पुता हुआ है. ये तमाम घर दलित समुदाय के लोगों के हैं. जहां नीला रंग पोता गया है वहां ‘यह मकान बिकाऊ है’ लिखा हुआ है. घरों पर अब भी यह वाक्य साफ-साफ लिखा नज़र आता है.<br /><br />गांव में रहने वाले दलित परिवार ने गांव में ही रहने वाले #Muslims लोगों पर बारातियों और स्थानीय लोगों से मारपीट का आरोप लगाया है. इस घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस की मौजदूगी बढ़ा दी गई है जिसके बाद अब शांति स्थापित हो पाई है. <br /><br />देखिए यह पूरी रिपोर्ट.<br /><br />Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social<br /><br />Follow and engage with us on social media: <br />Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi <br />Twitter: https://twitter.com/nlhindi <br />Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/