Surprise Me!

गौशाला में रामराज्य और विदेशी सहायता में Modi की विदेश नीति की सफलता l NL Tippani Episode 61

2021-11-10 0 Dailymotion

धृतराष्ट्र संजय संवाद में इस हफ्ते #CentralVista, #YogiAdityanath के फैसलों की बात. सेंट्रल विस्टा को लेकर पत्रकारों और खबरिया चैनलों का दिवालियापन इस दौर में पूरी तरह से सामने आ गया है. अखिलेश शर्मा ने ट्वीटर पर सेंट्रल विस्टा के समर्थन में लिखा- क्या सेंट्रल विस्टा के चलते कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर पड़ रही. फिर उन्होंने पूछा महाराष्ट्र सरकार भी अपने एमएलए के लिए नए आवास बनवा रही है क्या उससे कोरोना की लड़ाई कमजोर पड़ रही है. फिर खुद ही शर्माजी ने सारे सवालों का जवाब दे दिया कि ऐसा कुछ नहीं है. जो विरोध कर रहे हैं वो राजनीति कर रहे हैं. लगभग यही कुतर्क रिपब्लिक भारत पर चिल्ला-चिल्ला कर दिखाया गया.<br /><br />#BabaRamdev को आज तक, एबीपी न्यूज़, इंडिया टीवी समेत दीगर चैनल बेनागा उस विषय पर बात करने के लिए बुलाते हैं जिस विषय में न तो इसकी कोई विशेषज्ञता है न ही ये कोई डॉक्टर या प्रशिक्षित आयुर्वेदाचार्य हैं. सिर्फ इसलिए क्योंकि यह व्यक्ति इन खबरिया चैनलों को सबसे ज्यादा विज्ञापन देता है इसलिए इसे करोना जैसी महामारी में भी फर्जी ज्ञान बांटने के लिए हर दिन बुला लेते हैं. बाबा खबरों के शो अपने सामान का प्रचार करता है, झूठे दावे करता है, और नैतिक रूप से भ्रष्ट हो चुके एंकर-एंकराएं जानते-बूझते कि कोरोना से संबंधित इसके दावे बेबुनियाद हैं, उसे बेरोकटोक बोलने का मौका देते हैं. एक ऐसे वक्त में जब लाखों लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है.<br /><br />इन्हीं मुद्दों पर केंद्रित है इस हफ्ते की टिप्पणी.<br /><br />स्वतंत्र मीडिया को सपोर्ट करे और न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करे: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=tippani<br /><br />Follow and engage with us on social media: <br />Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi <br />Twitter: https://twitter.com/nlhindi <br />Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/

Buy Now on CodeCanyon