एक जवान होना बहुत मुश्किल होता है... घर से दूर रहना... महीनों तक परिवार को न देख पाना... और सारे रिश्ते नाते को भूल कर देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने के लिए तैयार रहना... लेकिन इन सबके बावदूज... हमारे देश के जवान त्योहारों मौके पर भी खुश और उत्साहित रहते है... और इस मौके पर जवानों की खुशी में शरीक हुआ न्यूज़ नेशन... देखिए... जवानों के संग... दिवाली के रंग...
