पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें: https://hindi.newslaundry.com/2021/08/11/jayant-chaudhary-akhilesh-yadav-uttar-pradesh-vidhan-sabha-elections<br /><br />#UttarPradesh के विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने की दूरी पर हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर चुके हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेें एक वक्त खासा ददबदबा रखने वाला #RashtriyaLokDal भी उनमें से एक है. इसकी अगुवाई पहले चौधरी अजीत सिंह करते थे. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में उनकी असमय मौत के बाद अब रालोद की कमान उनके बेटे जयंत चौधरी के हाथ में है. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल #SamajwadiParty के साथ गठबंधन करने जा रही है. हालांकि अभी इसकी घोषणा होना बाकी है. जयंत चौधरी से न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने विस्तार से बात की है.<br /><br />Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social<br /><br />Follow and engage with us on social media: <br />Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi <br />Twitter: https://twitter.com/nlhindi <br />Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/