Surprise Me!

दिवाली पर चेन्नई के इस मंदिर में होते हैं माँ लक्ष्मी के दिव्य दर्शन, 8 स्वरूपों का भव्य संगम

2021-11-05 7 Dailymotion

चेन्नई (Chennai) का अष्टलक्ष्मी मंदिर (Ashtlakshmi Mandir) देवी लक्ष्मी के प्रमुख मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में देवी लक्ष्मी के 8 रूपों की पूजा की जाती है. दिवाली के मौके पर यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. अगर आप भी देवी दर्शन करना चाहते हैं तो दिवाली पर आ रही छुट्टियों पर आप यहां जाने का प्लान कर सकते हैं. चेन्नई जाने के बाद आप आसानी से इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं. इस मंदिर को लेकर लोगों की अलग मान्यता है. जानते हैं समुद्र तट पर बसे इस मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.  <br />#Diwali2021 #ChennaiAshtlakshmiMandir #AshtlakshmiMandir #AshtlakshmiMandirInChennai #AshtlakshmiMandirPooja #AshtlakshmiMandir  <br /> 

Buy Now on CodeCanyon