Surprise Me!

ABP News की व्यथा कथा और Abhigyan Prakash की चुप्पी l NL Tippani Shorts

2021-11-10 4 Dailymotion

देखिए पूरा एपिसोड: https://bit.ly/NLTippani77<br /><br />#BJP के आधिकारिक प्रवक्ता अनधिकारिक तौर पर #ABPNews का बॉयकॉट कर रहे हैं. अपने दर्शकों से चैनल नहीं बता रहा कि भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता की नामौजूदगी में वो जिन लोगों से भाजपा का बचाव करवा रहा है उन लोगों की पार्टी मेें कोई आधिकारिक हैसियत नहीं है. <br /><br />यह एक तरह का धोखा है. पत्रकारिता के साथ भी, दर्शकों के साथ भी. एबीपी न्यूज़ को स्पष्ट करना चाहिए कि भाजपा के आधिकारिक #BJPSpokesperson की जगह उसके समर्थकों और हितैषियों को क्यों उतारा जा रहा है. लेकिन ये नहीं बताते, क्योंकि इनके आय का सबसे बड़ा स्रोत हैं सरकारें. <br /><br />मीडिया की तो दुर्गति हो ही रखी है एबीपी न्यूज़ पर एक मीडियावाले की भी दुर्गति हो रखी है. वरिष्ठ एंकर और पत्रकार हैं अभिज्ञान प्रकाश.<br /><br />स्वतंत्र मीडिया को सपोर्ट करे और न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करे: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=tippani<br /><br />Follow and engage with us on social media: <br />Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi <br />Twitter: https://twitter.com/nlhindi <br />Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/

Buy Now on CodeCanyon