Surprise Me!

भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए हर सोमवार करें ये चमत्कारी उपाए, हर मनोकामना होगी पूरी

2021-11-08 1 Dailymotion

भगवान शिव ( shiv) को भोलेनाथ (bholenaath) के नाम से भी जाना जाता है , कई भक्त इन्हे भोले भंडारी या भोले बाबा भी कहते हैं. आज साल 2021 का नवंबर(november) महीना आ चुका है. और नवंबर महीने का दूसरा और कार्तिक महीने का तीसरा सोमवार है. सोमवार का मतलब भगवान भोलेनाथ से ही रहा है. खास कर सोमवार(monday) को लोग भोले बाबा को दूध फूल माला और मिठाई चढ़ाते हैं. इस दिन को भोले के भक्त खास मानते हैं. मान्यता के मुताबिक सोमवार के दिन व्रत रखने से भगवान शिव(shiv) अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं और उन पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखते हैं. <br />#newsnationtv, #lifestyle, #shiv, #somvaarkeupaaye

Buy Now on CodeCanyon