Surprise Me!

China Xi Jinping: तीसरी बार होगी शी जिनपिंग की ताजपोशी, बनेंगे चीन के राष्ट्रपति

2021-11-09 159 Dailymotion

Xi Jinping Rule in China: दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में एक बार फिर शी जिनपिंग ही राष्ट्रपति का पदभार संभाल सकते हैं. इस बात पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के चार दिवसीय अधिवेशन में मुहर लगने की संभावना है. बैठक का आयोजन सोमवार से राजधानी बीजिंग में हो रहा है. इस दौरान रास्ते के कांटे साफ करते हुए शी को साल 2022 में शुरू हो रहे तीसरे कार्यकाल के लिए तीसरी बार देश का राष्ट्रपति घोषित किया जा सकता है. बैठक के सत्र के दौरान सीपीसी की 19वीं सेंट्रल कमिटी एक प्रमुख प्रस्ताव भी पास कर सकती है <br /># XiJinping #PresidentofChina #PLA

Buy Now on CodeCanyon