भरतपुर, 10 नवंबर। राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर लगातार हमले हो रहे हैं। धमकी भी मिल रही है। ताजा मामला मंगलवार रात सामने आया है। भरतपुर के बयाना कस्बे में सांसद रंजीता कोली का घर है। मंगलवार रात को यहां अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। पत्थर भी फेंके और एक टाइपशुदा धमकी भरा खत छोड़ गए। सांसद कोली की तस्वीर पर जिंदा कारतूस लगाकर घर के बाहर चस्पा कर गए।<br /><br />
