Surprise Me!

यूपी में विवाहित बेटियों के लिए योगी सरकार की तरफ से सौगात, कंगना की बढ़ रही मुश्किलें। Top News

2021-11-11 2,420 Dailymotion

बुधवार को कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री Salman Khurshid की किताब ‘Sunrise over Ayodhya’ का विमोचन किया गया। किताब का विमोचन होते ही इस पर हंगामा मच गया है। राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लिखी गई इस किताब में हिंदुत्व की तुलना इस्लामिक चरमपंथी संगठन बोको हरम और ISIS से की गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बृहस्पतिवार को मुंबई पुलिस को एक शिकायत देकर आग्रह किया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ उनकी उस ‘राजद्रोही’ टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया जाए जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा है कि भारत को आज़ादी 2014 में मिली थी जबकि 1947 में जो मिला था वो ‘भीख’ थी। यूपी में विवाहित बेटियों के हक में बड़ा फैसला किया गया है। अब यूपी में अगर सर्विस के दौरान सरकारी अधिकारी की मौत हो जाती है, तो उसकी विवाहित बेटी भी मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी की हकदार होगी।

Buy Now on CodeCanyon