Surprise Me!

मूली के साथ ना खाएं ये चीजें, हेल्थ के पड़ जाएंगे लेने के देने

2021-11-11 777 Dailymotion

दूध (milk) और मूली (radish) दो ऐसी चीज है जिन्हें एक दूसरे से कोसो दूर रखना चाहिए. अगर आपने रेडिश को किसी भी रूप में खाया है तो, कम से कम दो से तीन घंटे बाद ही दूध पीना चाहिए. वरना हेल्थ के लेने के देने पड़ सकते है. वो इसलिए, क्योंकि दूध और मूली को एक साथ लेने से दूध जहरीला हो सकता है. इसके साथ ही हाई क्वांटिटी में डिजिजीज होने का खतरा बना रहता है. इन दोनों को एक साथ ना लेने की खास वजह ये है कि मूली कन्ज्यूम करने से आपका अंदरूनी हिस्सा गर्म हो जाता है. <br />#RadishDisadvantages #HarmfulEffects #HarmfulRadish #NewsNationTV

Buy Now on CodeCanyon