हम सुबह जल्दी उठकर अखबार खोलते हैं ताकि समाचार पढ़ सके. लेकिन अखबार के पहले पन्ने से लेकर आखिरी पन्ने तक केवल विज्ञापन दिखाई पड़ते हैं. एक समय था जब चार- चार घंटे अखबार पढ़ने में लग जाते थे और अब कहां एक घंटे में पूरा #Newspapers खत्म हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि विज्ञापन छपने के बाद जो कुछ थोड़ी जगह बचती है उसमें समाचार लिखा रहता है जो आप दो मिनट में पढ़ लेंगे.<br /><br />न्यूज़लॉन्ड्री ने पिछले चार दिन यानि, 30-31 अक्टूबर और 1-2 नवंबर को प्रकाशित हिंदी अखबारों को देखा है. चार दिनों में पहले दस पन्नों पर #DainikJagran में 109 विज्ञापन, #DainikBhaskar में 73, अमर उजाला में 113, और पंजाब केसरी में 62 विज्ञापन प्रकाशित हुए. बता दें इन में सरकारी और गैर-सरकारी हर तरह के- पूरे पेज, आधे पेज और छोटे विज्ञापन शामिल हैं. हालांकि इस में पूरे- पन्ने के क्लासिफाइड विज्ञापन शामिल नहीं हैं. <br /><br />और जानने के लिए वीडियो देखें. <br /><br />Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social<br /><br />Follow and engage with us on social media: <br />Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi <br />Twitter: https://twitter.com/nlhindi <br />Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/