Surprise Me!

तेज नरायण पांडेय: ‘ताजा चुनावी नतीजों से मोदीजी को अपनी गिरावट का अहसास हो चुका है’

2021-11-10 0 Dailymotion

बीते करीब तीन दशकों के दौरान अयोध्या का मंदिर-मस्जिद विवाद जिस राजनीतिक अखाड़े<br />में खेला गया उसके एक सिरे पर भाजपा, संघ और विहिप जैसे संगठन थे तो दूसरे पाले में<br />समाजावादी पार्टी की अहम भूमिका रही. 1990 में जब पहली बार भाजपा नेता लालकृष्ण<br />आडवाणी सोमनाथ से अयोध्या की रथयात्रा पर निकले तो उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव<br />के नेतृत्व वाली सरकार थी. 30 अक्टूबर को अयोध्या में उत्पाती कारसेवकों के ऊपर गोली<br />चलाने का आदेश देकर मुलायम सिंह यादव रातोरात मुस्लिम समाज के भीतर रहनुमा के<br />तौर पर स्थापित हो गए.<br /><br />समाजवादी पार्टी की इस दुविधा और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अयोध्या के पूर्व समाजवादी पार्टी विधायक और मंत्री तेज नारायण पांडेय से हमने बातचीत की.<br /><br />To watch this and many more videos, click on http://www.newslaundry.com/

Buy Now on CodeCanyon