Surprise Me!

33.75 रुपये के इस शेयर ने निवेशकों की बदल डाली किस्मत, साल भर से पहले ही 1 लाख बन गया 21 लाख रुपये

2021-11-16 47 Dailymotion

भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के चलते बड़ी संख्या में शेयर्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया हैं। ऐसा ही एक शेयर है पॉलिमर प्रोसेसिंग कंपनी एक्सप्रो इंडिया, जिसने साल 2021 में 2,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। स्टॉक की कीमत सालभर में 33.75 रुपये के भाव से बढ़कर 721।65 रुपये के स्तर तक पहुंच गई है। यानी इस साल की शुरुआत में अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उसका यह निवेश 21 लाख रुपये हो गया होगा।<br />#XproIndia #Stock_Market

Buy Now on CodeCanyon