Surprise Me!

अफसाना खान शो में दुबारा लेंगी एंट्री, ये सुन फैंस के दिल में बजी घंटी

2021-11-19 1 Dailymotion

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इस समय का सबसे पॉपुलर शो है. कई हफ्तों से शो में एक के बाद एक धमाके देखने को मिल रहे हैं. शो में कई सारे ट्वीस्ट देखने को मिल जाते हैं. शो से हालही में अफसाना खान बेगर हो गई थी. और उनके बेघर होने की वजह कुछ और नहीं उनका गुस्सा था. उनका गुस्सा इस कदर बढ़ गया था कि वो खुद को चोट पहुंचाने तक लग गई थी. उनके फैंस इससे काफी ज्यादा निराश भी हुए थे. #AfsanaKhan #BiggBoss15 #TejasswiPrakash #KaranKundra

Buy Now on CodeCanyon