Surprise Me!

INS Visakhapatnam:समंदर में बढ़ेगी भारत की ताकत, आईएनएस विशाखापट्टनम करेगा दुश्मनों को नस्तेनाबूद

2021-11-21 76 Dailymotion

आईएनएस विशाखापत्तनम 21 नवंबर को भारतीय नौसेना में शामिल होगा। शनिवार को इसकी जानकारी आईएनएस के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन बीरेंद्र सिंह बैंस ने दी। आईएनएस विशाखापत्तनम के शामिल होने से भारत की समुद्री ताकत काफी बढ़ेगी। इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 75 फीसदी स्वदेशी उपकरणों से बनाया गया है। कैप्टन बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कमीशनिंग के बाद हम इसका कुछ और परीक्षण जारी रखेंगे। <br />#INSVisakhapatnam #Indiannavy #Navy

Buy Now on CodeCanyon