Surprise Me!

Rani Mukherjee: न मेरा रंग हीरोइन जैसा, न मेरा कद, फिर भी इन वजहों ने मुझे यहां तक पहुंचाया

2021-11-23 16 Dailymotion

#BuntyAurBubli2 #RaniMukharjee #SiddhantSharvari #25YearsOfRaniMukherjee<br /><br />यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने का जश्न फिल्म ‘Bunty Aur Bubli 2’ की रिलीज से शुरू हुआ है। इस फिल्म की हीरोइन रानी मुखर्जी के भी सिनेमा में 25 साल पूरे होने का उत्सव उनके प्रशंसक मना रहे हैं। फिल्म की लीड एक्टर Rani Mukherjee ने इस इंटरव्यू में विस्तार से बताया है कि हिंदी सिनेमा की आम हीरोइनों जैसा रंग, रूप, कद और आवाज न होने के बावजूद कैसे उन्होंने बतौर हीरोइन 25 साल पूरे किए हैं। देखिए रानी मुखर्जी के साथ 'अमर उजाला' के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल की ये खास बातचीत

Buy Now on CodeCanyon