Surprise Me!

राष्ट्रपति भवन में गलवान के शहीदों का सम्मान, देखें गलवान के शहीदों को देश ने किया याद

2021-11-24 19 Dailymotion

लद्दाख में गलवान घाटी में ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के दौरान चीनी सैनिकों के साथ लोहा लेते हुए शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनकी मां और पत्नी को पुरस्कार दिया. वहीं, ऑपरेशन स्नो लेपर्ड का हिस्सा रहे नायब सूबेदार नूडूराम सोरेन, हवलदार के पिलानी, नायक दीपक सिंह और सिपाही गुरतेज सिंह को भी वीर चक्र से सम्मानित किया गया. <br />#Galvanmartyrshonored #Galvanmartyrs #Mahavirchakra

Buy Now on CodeCanyon