Surprise Me!

Sabse Bada Mudda: जिन्ना वाले बयान अखिलेश को करारा जवाब

2021-11-25 1 Dailymotion

जेवर एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया...यूपी को बड़ी सौगात दी.. तो सीएम योगी और पीएम मोदी विपक्ष पर भी जमकर बरसे... सीएम ने अखिलेश यादव को जिन्ना वाले बयान पर जमकर घेरा...तो पीएम मोदी के निशाने पर भी अखिलेश यादव ही रहे.. पीएम ने अखिलेश यादव को उनके उस दावे पर भी जवाब दिया...जिस पर वो लगातार कह रहे हैं कि बीजेपी उनके किए कामों के ही फीता काट रही है.. खैर सियासत जारी है.. तो विपक्ष के सवालों की धार भी सियासी है... लेकिन पीएम मोदी भी पूरी तरह से चुनावी कैंपेन मोड में हैं.. और विपक्ष को जमकर घेर रहे हैं.. अखिलेश यादव के बयान के बाद जब जिन्ना का जिन्न बाहर निकला है...तो बीजेपी ने उसे जमकर लपका है.. और सीएम योगी भी अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर जमकर पलटवार कर रहे हैं... देखिए ये रिपोर्ट <br />#SabseBadaMudda #UPElection2022 #AkhileshYadav

Buy Now on CodeCanyon