Surprise Me!

5 साल बाद फिर से शराबबंदी के लिए 'शपथ पथ' पर नीतीश, RJD के साथ BJP नेताओं ने भी उठाए सवाल

2021-11-26 84 Dailymotion

Nitish Kumar and Liquor Ban: एक तरफ बिहार में शराबबंदी को फेल बताया जाता है... कानून को वापस ने की मांग सियासी गलियारों में गूंजती रहती है.....इसके लिए लालू से लेकर बीजेपी तक के विधायक आवाज उठाते हैं....लेकिन नीतीश इस अग्निपथ से पीछे हटने को तैयार नहीं है.... नीतीश कुमार का मानना है कि कानून तो अपना काम करेगा, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है आम लोगों की भागीदारी और जागरूकता....इसलिए एक बार फिर इस अग्निपथ पर शपथ का ब्रह्मास्त्र इस्तेमाल किया है..

Buy Now on CodeCanyon