Vijayaraje vs Madhavrao Scindia: उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा सीट जिसस मध्य प्रदेश की ग्वालियर रियासत के सिंधिया राजवंश के दो बड़े नामों के बीच लकीर खींच दी थी....ये सीट है रायबरेली लोकसभा सीट....और यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया और उनके बेटे माधवराव सिंधिया की राहें हमेशा के लिए अलग कर दी थीं...