Surprise Me!

IPL 2022 Mega Auction : ये टीम पड़ेगी CSK और MI पर भी भारी, जानिए कैसे

2021-12-07 2 Dailymotion

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन पर जहां एक ओर खिलाड़ियों की नजर है, वहीं टीमें ने भी अपने अपने टारगेट तय कर लिए हैं कि वे ऑक्‍शन के दिन किन खिलाड़ियों पर निशाना साधेंगी. आईपीएल की आठ पुरानी टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं. बीसीसीआई ने तो चार खिलाड़ी तक रिटेन करने की परमीशन दी थी, लेकिन कुछ टीमों ने दो और तीन भी खिलाड़ी रिटेन किए हैं. ऐसे में अब ये भी साफ हो गया है कि आठ टीमों के पास अब 90 करोड़ रु़पये में से कितना पैसा बाकी बचा है. वैसे तो उन टीमों की ज्‍यादा तारीफ हो रही है, जिन्‍होंने अपने चार चार खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं. लेकिन उन टीमों  को भी कम करके नहीं आंका जा सकता, जिन्‍होंने चार से कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं. अच्‍छी बात ये है कि जिन टीमों ने चार से कम खिलाड़ी अपने पास रखे हैं, उनका पर्स ज्‍यादा है.

Buy Now on CodeCanyon