Omicron COVID variant: ओमिक्रॉन के डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। यही वजह है कि अब पूरी दुनिया में इसके मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। दक्षिण अफ्रीका के अस्पतालों में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के सबसे ज्यादा मामले बच्चों के आ रहे हैं। इनमें हल्के से लेकर गंभीर लक्षण भी देखे जा रहे हैं। इन्हें ऑक्सीजन, सपोर्टिव थेरेपी और ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रहने की जरूरत पड़ रही है। इस बीच भारत में सभी राज्य रेड अलर्ट पर है, ताकि किसी भी परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके।
