#TrinamoolCongress #MahuaMoitra #CMMamataBanerjee <br />पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी ही पार्टी टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा को डांटती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पार्टी की बैठक का है। ये रिव्यू मीटिंग नादिया जिले के कृष्णानगर में बुलाई गई थी. सांसद महुआ मोइत्रा इस बैठक में चुपचाप बैठी हैं और ममता बनर्जी माइक से बोलते हुए सांसद को फटकार लगा रही हैं