Priyanka Chopra और Nick Jonas फिल्मी दुनिया के पावर कपल हैं. दोनों अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनें ही रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर से इनकी चर्चाओं का धुंआ फिल्मी गलियारों में उठ रहा है. तलाक की झूठीं अफवाहों के बाद अब निक का एक लेटेस्ट वीडियो फैनपेज द्वारा शेयर किया गया है जिसमें वो अपने और प्रियंका के रिश्तों के बारे में ऐसी बात कहते नजर आ रहे हैं कि फैंस की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई है. <br />#NNBollywood #NewsNationBollywood #PriyankaChopra #NickJonas #NickJonasLatestVideo #NickPriyanka