Surprise Me!

रहस्यमयी तहखाने से निकली 17 बार डांसर, Mumbai Bar Dancer ka Secret Room

2021-12-14 13 Dailymotion

रहस्यमयी तहखाने से निकली 17 बार डांसर, Mumbai Bar Dancer ka Secret Room <br /><br />एक NGO की तरफ से ये शिकायत की गई थी कि कोरोना काल में भी इस डांस बार मे खुले आम नियमो का उल्लंघन तो ही रहा है. साथ ही मुम्बई पुलिस की नियम के मुताबिक बार मे खुले आम बार डांसर्स के ठुमके लगते है और रोजाना सैकड़ो लोग इन बार डांसर्स पर लाखों रुपए लुटाने भी आते है. वहीं, बार नियमो के खिलाफ डांस बार चल ही नही रहा था, बल्कि पूरी रात चलता था. लेकिन स्थानीय अंधेरी पुलिस को कभी इसकी भनक तक नही लगी. वहीं, सोशल सर्विस ब्रांच की टीम शनिवार रात लगभग साढ़े 11 से 12बजे के करीब रेड मारी थी.

Buy Now on CodeCanyon