Surprise Me!

Kashi के बाद 12 राज्यों के CM और 3 deputy CM पहुंचेंगे अयोध्या, राम लला के करेंगे दर्शन

2021-12-15 126 Dailymotion

काशी के बाद अब अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं का अगला संगम होगा. बुधवार यानी 15 दिसंबर की सुबह लगभग 11 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बीजेपी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और 3 उप-मुख्यमंत्री रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे. इनमें शामिल 8 राज्यों के मुखिया अपने परिवार के साथ आएंगे. राममंदिर पर फैसले के बाद जेपी नड्डा और सभी मुख्यमंत्रियों की यह पहली अयोध्या यात्रा है. <br />#KashiVishwanathDham #BabaKashiVishwanathCorridor #Varanasi #Uttarpradeshnews #Kashidevelopment #PMModi

Buy Now on CodeCanyon