Omicron Variant: स्कूल-कॉलेज-रेस्टोरेंट 14 जनवरी तक बंद। Omicron Latest News। Omicron Britain<br /><br />#OmicronVariant # OmicronLatestNews #OmicronBritain<br /><br />ओमीक्रॉन (Omicron) का जाल धीरे-धीरे फैलते जा रहा है. अब तक 89 देशों में ओमीक्रॉन दस्तक दे चुका है. यूरोप के अधिकांश देश इस नए वेरिएंट की चपेट में आ चुका है. भारत में भी अब तक 126 केस सामने आ चुके हैं. वहीं नीदरलैंड ने शनिवार को क्रिसमस से पहले लॉकडाउन की घोषणा कर दी है जबकि ब्रिटेन क्रिसमस के बाद दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाने की योजना बना रहा है.