Surprise Me!

Monkey Attack Dog: बंदरों ने 250 कुत्तों को उतारा मौत के घाट। Monkey Vs Dog। Monkey Dog News।

2021-12-20 6 Dailymotion

Monkey Attack Dog: बंदरों ने 250 कुत्तों को उतारा मौत के घाट। Monkey Vs Dog। Monkey Dog News। <br /><br />#MonkeyAttackDog #MonkeyVsDog #MonkeyDogNews<br /><br />महाराष्ट्र के बीड जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ बंदर और स्वान (कुत्तों) (Monkey vs Dogs) के बीच बदले का खेल चल रहा है जिसमें बंदरों ने अब तक 250 कुत्तों को जान से मार दिया है। यहाँ के लोगों का दावा है कि अब बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है स्थानीय लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। फिलहाल वन विभाग ने इन बंदरों को अपने कब्जे में ले लिया है और जल्द ही इन्हें जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।<br />

Buy Now on CodeCanyon