Ct Scan Machine Death Case:सीटी स्कैन के दौरान मासूम बच्चे की मौत। Victim Parents Want Justice। Agra<br /><br />#CtScanMachineDeathCase #VictimParents #AgraNews<br /><br />आगरा के नाई की मंडी के ढाकरान स्थित अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर में धनौली के रहने वाले विनोद के तीन साल के बेटे दिव्यांश की सीटी स्कैन के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि दिव्यांश को तीन इंजेक्शन दिए गए थे। इस वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। डॉक्टर और कर्मचारियों ने उसे अस्पताल लेकर जाने के लिए बोल दिया। विनोद और उसकी पत्नी वंदना मूकबधिर हैं। इसलिए कुछ कर नहीं पाए।