Ayodhya: 'राम मंदिर नींव पूजन के बाद से बढ़ रही है अयोध्या में भीड़'। Ayodhya Ram Mandir। <br /><br />#Ayodhya # AyodhyaRamMandir #KanakBhawan<br /><br />अयोध्या, धर्म की नगरी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी, जहां कण कण में भगवान श्री राम विराजमान है, अयोध्या में अब भगवान श्री राम का भव्य राम मंदिर बन रहा है, जिसके चलते अयोध्या काफी बदल गई है, विकास के लिहाज से अयोध्या में काफी काम देखने को भी मिल रहे हैं. इतना ही नहीं अब अयोध्या में पहले की तुलना में अधिक भीड़ भी देखने को मिल रही है, लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए रोजाना आते हैं, इसी के चलते अमर उजाला की टीम अयोध्या पहुंची और भगवान राम के दर्शन करने आए लोगों से बात की और ये जानने की कोशिस की अयोध्या कितनी बदली है और इसको लेकर लोगों की राय क्या है.<br /><br />