#Haridwar में 17 से 19 दिसंबर के बीच चली धर्म संसद से साधू- संतों द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण और अपमानजनक ब्यान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हरिद्वार के अलावा छत्तीसगढ़ के #Raipur में भी धर्म संसद का आयोजन किया गया था. धर्म संसद के दौरान कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक ब्यान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई. इसी धर्म संसद के दौरान वहां मौजूद #MahantRamsundardas ने कालीचरण महाराज के अपशब्दों पर नाराजगी जताई और खुद को धर्म संसद से अलग करने की घोषणा की. फिलहाल कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया गया है.<br /><br />Subscribe to Newslaundry: https://www.newslaundry.com/subscription?ref=social<br /><br />Follow and engage with us on social media: <br />Facebook: https://www.facebook.com/NewslaundryHindi <br />Twitter: https://twitter.com/nlhindi <br />Instagram: https://www.instagram.com/newslaundryhindi/