Vaishno Devi News: वैष्णो देवी भवन में क्यों मची भगदड़? जानिए वजह। Stampede At Vaishno Devi। <br />#VaishnoDeviTemple #ClashInVaishnoDeviTemple #LatestNews<br />जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य जारी है। वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस घटना की वजह बताई है।