Corona in West Bengal: पश्चिम बंगाल में नई गाइडलाइंस जारी। West Bengal। West Bengal Lockdown।<br />#WestBengal #Corona #Lockdown<br />पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ममता सरकार ने रविवार को नई पाबंदियों का एलान किया। इन पाबंदियों को आंशिक लॉकडाउन के रमप में देखा जा रहा है। बंगाल में कल यानी सामवार सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे।