Surprise Me!

Coronavirus In India: भारत का हर तीसरा व्यक्ति कोरोना संक्रमित!, मुंबई में फूटा कोरोना बम

2022-01-08 3 Dailymotion

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,379 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीमारी के कारण पिछले 24 घंटों में 124 लोगों की मौत भी हुई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 37,379 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ पिछले छह दिनों में नए मरीज छह गुना बढ़े हैं. भारत में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज होती जा रही है. कोरोना के सक्रिय मामलों ने भी सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. देश में अब तक सक्रिय मरीजों की संख्या 1,71,830 हो चुकी है. <br />#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron #Vaccinationathome

Buy Now on CodeCanyon